झांसी: रेलवे स्टेशन बन गया वीरांगना लक्ष्मीबाई, यूपी सरकार ने बदला एक और नाम

author-image
एडिट
New Update
झांसी: रेलवे स्टेशन बन गया वीरांगना लक्ष्मीबाई, यूपी सरकार ने बदला एक और नाम

झांसी. यूपी सरकार (UP government) ने एक और रेलवे स्टेशन (Railway Station) का नाम बदल दिया है। अब झांसी (Jhansi) रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन (Veerangana Laxmibai Railway Station) रख दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) के नाम परिवर्तित करने के प्रस्ताव को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिलने के बाद शासनादेश जारी कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि तीन महीने पहले गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) को ये प्रस्ताव दिया गया था कि झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला जाए। अब उसी प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए यूपी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदल वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया है। रेलवे स्टेशन का कोड भी अब बदल दिया जाएगा। सरकार की तरफ ये तर्क दिया जा रहा है कि स्टेशन का नाम बदलने से भी क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ सकती हैं। बुंदेलखंड इलाके में भी इसका लाभ देखने को मिल सकता है।

झांसी का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर

भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रभात झा सहित कई स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने कुछ वर्ष पहले झांसी में आयोजित रेलवे की बैठक में झांसी का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किये जाने की मांग की थी। इस पर रेलवे ने सहमति जताते हुये प्रक्रिया शुरू की थी और गृह मंत्रालय व अब यूपी सरकार की मंजूरी मिल गई है। झांसी के सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि यह बुन्देलखण्ड के लोगों के लिए गर्व की बात है।

यूपी में इन रेलवे स्टेशनों का बदल चुका है नाम

इससे पहले भी यूपी सरकार कई रेलवे स्टेशनों के नाम बदल चुकी है। योगी सरकार इलाहाबाद का नाम प्रयागराज, मुगलसराय का नाम दीन दयाल उपाध्याय और फैजाबाद का नाम अयोध्या कर चुकी है। नाम बदलने वाले स्टेशनों की लिस्ट में वाराणसी का मंडुआडीह स्टेशन भी है। मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस स्टेशन रखा गया है। इलाहाबाद जंक्शन का नाम भी बदल कर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया है। वहीं, नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर सिद्धार्थनगर किया गया था।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Jhansi Government of Uttar Pradesh Government of UP Veerangana Laxmibai Railway Station Ministry of Home Affairs Railway Station